JEE Main Result 2020
***********************************************************************************************************************************************************************
JEE Main 2019 Result
JEE Main 2019 April attempt
जेईई मेन 2019ः एलन के टाॅप 20 में 7 स्टूडेंट्स
- 12 स्टेट टाॅपर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से - टाॅप 100 में एलन के 35 स्टूडेंट्स ✌️
✔️ देश में पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीबीटी मोड पर साल में दो बार आयोजित की गई सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन-2019 की आॅल इंडिया रैंक जारी कर दी गई। बदले हुए मोड पर हुई इस परीक्षा के परिणामों में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की। निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 7 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने टाॅप 20 में जगह बनाई है। इसमें केविन मार्टिन ने अखिल भारतीय स्तर पर रैंक-2, जयेश सिंगला ने रैंक-4, निशांत अभांगी ने रैंक-6, संबित बेहरा ने रैंक-11, अंकित मिश्रा ने रैंक-13, कार्तिकेय चन्द्रेश गुप्ता ने रैंक-18 तथा समीक्षा दास ने रैंक-20 प्राप्त की, इन सभी स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। इसके साथ ही दूरस्थ शिक्षा से जुड़े गुडिपति अनिकेत ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है।
✔️ माहेश्वरी ने बताया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने इन परिणामों में 12 स्टेट टाॅपर दिए हैं। इनमें निशांत अभांगी ने राजस्थान टाॅप किया है। इसके साथ ही केविन मार्टिन ने कर्नाटका, जयेश सिंगला ने पंजाब, अंकित कुमार मिश्रा ने महाराष्ट्र, गुडिपति अनिकेत ने झारखंड, आकाश ज्योति साहू ने मिजोरम, अश्मित सिंह ने दमन एवं दीव, अविनव भारद्वाज ने बिहार, प्रिंस कुमार गुप्ता ने अरूणाचल प्रदेश, कौस्तुभ सैन ने पश्चिम बंगाल, विष्णु विनोद ने केरला तथा परविक नीलेश दवे ने गुजरात स्टेट टाॅप किया है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की क्लासरूम स्टूडेंट समीक्षा दास अखिल भारतीय स्तर पर गल्र्स में सैकेण्ड टाॅपर रही है।
✔️ माहेश्वरी ने बताया कि अभी तक देखे गए परिणामों में टाॅप 100 में 35 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं। इनमें 26 क्लासरूम तथा 09 डीएलपी से स्टूडेंट्स रहे हैं।
-----
👉 ये रही जेईई-एडवांस्ड के लिए कटआॅफ
जनवरी व अप्रेल में हुई जेईई-मेन परीक्षाओं के कुल एनटीए स्कोर में से उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर एडवांस्ड परीक्षा देने की कटआॅफ जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार सामान्य श्रेणी की कटआॅफ 89.7548849, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी की 78.2174869, ओबीसी कैटेगिरी की 74.3166557, एससी की 54.0128155, एसटी की 44.3345172 एवं विकलांग श्रेणी की 0.1137173 रही।
Related Link:
JEE Main 2019 Jharkhand topper
JEE Main 2019 Topper and Top Rankers List
FIITJEE Ranchi Result JEE Main 2019
Enroll for career Counselling Program - Click here
Enroll- Career Counselling Program - STD 8th to 12th
1. Career Counselling - Starting From Rs 4000 Onwards
2. Pre Counselling - a) IIT PCP b) IIT NIT PCP c) AIIMS - NEET PCP @Rs 4000 to Rs 15000
3. Entrace Exam Counselling - Rs 2500 Onwards
4. Rank Counselling - a) JOSAA IIT RCP b) JOSAA IIT NIT RCP c) WBJEE - COMEDK JEE - Main Multi State - Top University RCP
d) AIIMS - NEET 15% AIQ RCP e) NEET 85% SQ - Top Pvt. University @Rs 4000 to Rs 1500
5. Information Counselling - a) NATA - Architecture ICP b) IMU - Marine Engineering ICP c) Many More @Rs 2500 to Rs 3500
6. Career Infopedia - @Rs 1000 to Rs 4000
6. SMS Alert - a) SMS Alert @Rs 500 b) SMS Alert Premium @Rs 1000
Enroll- Online Career Counselling Program - STD 10th - 12th
1. Career Counselling - Rs 2000 Onwards
2. Pre Counselling - a) IIT PCP b) IIT NIT PCP @Rs 10000 to Rs 20000
3. Entrace Exam Counselling - Rs 1000 Onwards
4. Rank Counselling - a) JOSAA IIT RCP b) JOSAA IIT NIT RCP @Rs 1000 to Rs 9500
5. Information Counselling - a) NATA - Architecture ICP b) IMU - Marine Engineering ICP c) Many More @Rs 5000
6. Career Infopedia - @Rs 1000 to Rs 4000
6. SMS Alert - a) SMS Alert @Rs 500 b) SMS Alert Premium @Rs 1000